नवरात्रों में प्राधिकरण ने 1.40 करोड़ के भवन व भूखंड बेचें,लोगों ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)
शारदीय नवरात्र के शुभ असवर पर प्राधिकरण द्वारा नन्द विहार आवासीय योजना के एच-ब्लॉक में आयोजित प्रोपट्री कैम्प में आज कैम्प के तृतीय दिवस पर जन सामान्य द्वारा भवनों के क्रय हेतु अत्याधिक उत्साह प्रदर्शित किया गया, अत्याधिक संख्या में जन सामान्य द्वारा विक्रय हेतु उपलब्ध भवनों का निरीक्षण किया गया एवं भवनों के क्रय हेतु आवेदन फार्म क्रय करते हुये रजिस्ट्रेशन कराया गया।
कैम्प में प्राधिकरण द्वारा कुल 6 भवन, कीमत लगभग रू0 1.40 करोड़, विक्रय किये जा चुके है तथा अब तक कुल 40 भवन, भू-खण्डों का केताओं के पक्ष में रजिस्ट्री ,विक्रय विलेख कराया गया है।
कैम्प में कई आवंटियों द्वारा कब्जा भी प्राप्त किया गया। भवन , भू-खण्डों की रजिस्ट्री से सरकार को लगभग 46.00 लाख रूपये राजस्व की प्राप्ति हुई।
प्रोपट्री कैम्प में एक आवंटी सत्येन्द्र कुमार को भवन संख्या – ईएच-151 (डूप्लेक्स) प्रीत विहार प्रथम की रजिस्ट्री करने के बाद रजिस्ट्री के अभिलेख उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा द्वारा स्वयं प्रदान किया गया।
4 Comments