News
नवरात्रों में आरके प्लाजा रेस्टोरेंट ने तैयार की नवरात्रे स्पेशल व्रत थाली
हापुड़। नवरात्रों में व्रतों में लोगों के लिए आरके प्लाजा रेस्टोरेंट ने नवरात्रें स्पेशल व्रत थाली तैयार की हैं।
रेस्टोरेंट के संचालक अमित शर्मा टोनी ने बताया कि लोगों की भागदौड़ की जिंदगी व काम काज में व्यस्तता के कारण फलहार बनानें के लिए समय ना मिलनें के कारण वे वंचित रह जाते हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानियों को देखते हुए माता रानी के नवरात्रों में रेस्टोरेंट में शुद्ध ढ़ग से सस्तें दामों पर नवरात्रें स्पेशल व्रत थाली तैयार की हैं,जिससे लोगों को व्रत रखनें में आसानी होगी।
6 Comments