नवरात्रि में मां भगवती का 43 वां जन्मोत्सव आयोजित , शोभायात्रा निकाली

नवरात्रि में मां भगवती का 43 वां जन्मोत्सव आयोजित , शोभायात्रा निकाली
हापुड़। नवरात्रा को मां भगवती का 43 वां जन्मोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम असौडा में बड़ी ही धूमधम के साथ मनाया गया। इस दौरान प्राचीन श्री राध् कृष्ण पंचायती मंदिर से शोभायात्रा भी निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया जिससे ग्राम असौड़ा भगवामय दिखाई दिया। ग्राम असौड़ा स्थित प्राचीन श्री राधा कृष्ण पचायती मंदिर में मां भगवाती का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धाभाव व धूमधम के साथ मनाया जाता है। इस दौरान मंदिर समिति द्वारा भव्य शोभा यात्रा का भी आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में गत रविवार को नवरात्रा के प्रथम दिन श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर से शाम के समय शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में बहुत सुंदर-सुंदर झाकिया निकाली गई जिनमें मां काली की झांकी, हनुमान जी की झाकी, राधा कृष्ण जी की झांकी, महाकाल की झांकी, मां दुर्गा की झांकी, गणेश जी की झांकी, शिवजी की झांकी व कई बैंड, डी.जे. उंटों पर सवार भगवाधारी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।
शोभा यात्रा श्री राधा कृष्ण पंचायती मंदिर परिसर से शुरू हुई व ग्राम का भ्रमण करते हुए मंदिर परिसर पर ही आकर सम्पन्न हुई। इस दौरान बग्गी पर सवार माता भगवती का स्वरूप कन्याओं का दर्शन पाकर भक्तगण भाव-विभोर हो गये। बैंडबाजों की धुनों पर माता की मक्ति के भजन गुंजायमान होते रहे व डीजे की धुन पर राधा-कृष्ण की झंकी, महाकाली की झांकी, भगवान शंकर की झांकी में लोगों का मन मोह लिया। भगवान शंकर की झांकी में उनके गणों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।
शोभा यात्रा में चल रहे हनुमान जी भी भक्तों के मन को मोह रहे थे। भक्तगण हनुमान जी के साथ भक्तगण सेल्फी होते नजर आए। इस दौरान भक्तगणों ने शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया व जलपान कराया। शोना यात्रा को सकुशता सम्पन्न कराने में पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग रहा। ड्रोन कैमरे की निगरानी में निकाली गई इस शोमा यात्रा की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस क्षेत्रााधिकारी सदर जितेन्द्र शर्मा व थाना हापुड़ देहात प्रभारी मनोज बालियान के हाथी में रही। उनकी टीम में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों ने यात्रा के दौरान अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।
शोभा यात्रा में मुख्य रूप से गिरीश शर्मा संरक्षक, प्रदीप त्यागी अध्यक्ष, राजू शर्मा मंत्री, चिन्टू गुप्ता कोषाध्यक्ष, योगेश शर्मा लेखा निरीक्षक, सदस्य मोहित त्यागी, चेतन वर्मा, मुकेश कुमार, राजा शर्मा मन्नू त्यागी, छोटन त्यागी, विकास त्यागी, आकाश त्यागी, रवि अग्रवाल, राजू गुरू, विकास शर्मा दीपांशू शिवम, उज्जवल, हर्षित शर्मा सुमित कुमार, मनीष त्यागी, पिंकू त्यागी, लवी कश्यप सहित समस्त ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान मंदिर प्रकंन समिति से शोमा यात्रा में दिये गये सहयोग के लिए सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।