News
नलकूप की सफाई कर रही महिला की कंरट लगनें से मौत,परिवार में मचा कोहराम
हापुड़। थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला की नलकूप की सफाई करते समय कंरट लगनें से मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मचा गया।
जानकारी के अनुसार मुक्तेश्वरा निवासी स्वर्गीय हरीराम की पत्नी मधु (50 ) दीपावली के दिन नलकूप पर सफाई करने गई थी। सफाई के दौरान नलकूप के अंदर बिजली केबिल में कट लगा होने के कारण वह उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसकी
मौत हो गई। काफी देर तक भी जब महिला घर नहीं पहुंची तो परिजन नलकूप पर पहुंचे, जहां वह मृत पड़ी हुई थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
9 Comments