News
नमन ने जनपद में जेईई एडंवास में प्राप्त की ऑल इंडिया 113 रेंक
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
किसान के बेटें नमन निर्वाण ने जेईई एंडवास की परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 113 रेंक प्राप्त की। जिससे गांव व परिवार में खुशी का माहौल हैं। शुभचिंतकों ने नमन व उनके परिवार को बंधाईयां दी।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव ततारपुर किसान रामबाबू का पुत्र
नमन निर्वाण ने जेईई एडवांस में परीक्षा दी थी। आज घोषित हुए रिजल्ट में जेईई एडवांस में ऑल इंडिया स्तर पर 113वीं रैंक हासिल की है। नमन ने 360 में से 282 अंक प्राप्त किए हैं।
नमन ने बताया कि परिजनों व शिक्षकों के आर्शीवाद व कड़ी मेहनत से उसे ये सफलता मिली हैं।रिजल्ट आते ही ग्रामीणों व परिचितों ने नमन को बधाई दी हैं।
5 Comments