News
नन्हें बच्चों पर भी चढ़ा देशभक्ति का खुमार, घर में लहरा रहें हैं तिरंगा,वीड़ियो वायरल
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
एक ओर जहां पूरें देश में सरकार से लेकर आम आदमी तक तिरंगा फहरानें को लेकर उत्साहित हैं,वहीं नन्हें मुन्नें बच्चों में भी देशभक्ति की भावना बह रही हैं। बच्चें भी अपनें घरों में तिरंगा फहरानें के लिए ललायित हैं।
हापुड़ के श्रीनगर निवासी व युवा व्यापारी दीपांशु गर्ग के परिवार के छोटे छोटे बच्चें अव्या गर्ग , मेंहुल गर्ग, ईराज गर्ग , तन्मय अग्रवाल , वंशिका पूरी शिद्दत के साथ अपने घर में तिरंगा लहरातें नजर आ रहे हैं। जिसका एक छोटा सा वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
8 Comments