हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में एक विकलांग महिला ने अपने भाई का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवानें का आरोप लगाते हुए तत्कालीन नगर पालिका पिलखुवा के ईओ,खाघ निरीक्षण, सभासद सहित चार लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के भड्डा पट्टी निवासी पूनम ने थानें में दर्ज रिपोर्ट में कहा कि उसने मेरे भाई की मृत्यु का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र नगरपालिका सभासद सुशील तोमर वार्ड संख्या-10 व तत्कालिन अधिशासी अभियन्ता विकास कुमार सैन , सफाई व खाद्य निरीक्षक अवधेश कुमार यादव व सफाई नायक नीति से सांठ-गांठ कर 4 अप्रैल 22 को मेरे भाई का फर्जी
मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करा लिया तथा जिसका प्रयोग लाभ लेने की नीयत से न्यायालय नायब तहसीलदार धौलाना के यहां कर दिया था। लगातार शिकायत करने के बाद उक्त फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र 31 अगस्त 2022 को निरस्त हो चुका है।
थाना प्रभारी मुनीष ने बताया कि मामलें में तत्कालीन ईओ विकास कुमार सेन, सफाई व खाद्य निरीक्षक अवधेश यादव व सफाई नायक नितिन व सभासद सुशील के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।