fbpx
News

नगर पालिका का हाल बेहाल : पालिका द्वारा कूड़ा उठाने को लगाए सफाईकर्मी बिना सुविधा शुल्क नहीं उठाते कूड़ा, विरोध करनें पर शराब पीकर महिलाओं से करते हैं बदतमीजी

हापुड़ (मनीष गोयल)।

नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा शहर में सफाई व्यवस्था के लिए तैनात सैकड़ों सफाईकर्मी होनें के वावजूद भी मौहल्लों में कूड़ा उठाने वालें ढेला कर्मी बिना सुविधा शुल्क दिए घरों से कूड़ा नहीं ले जाते हैं। विरोध करनें पर शराब पीकर महिलाओं से बतनमीजी करते हैं। मामलें की शिकायत मौहल्लेंवासियों ने डीएम से करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ नगर पालिका परिषद में शहर की सफाई व्यवस्था आदि के लिए 500 से भी अधिक सफाईकर्मी तैनात किए हुए हैं, जिन्हें लाखों रूपए महीनें की तनख्वाह बांटी जाती हैं।

नगर पालिका द्वारा सभी वार्डों में घरों से कूड़ा उठाने के लिए सफाईकर्मी की फौज तैनात हैं,जो निःशुल्क कूड़ा उठायेगी, परन्तु अधिकांश रिक्शा कर्मचारी कूड़ा उठाने के लिए मकान मालिकों से एक मुश्त राशि देनें पर ही कूड़ा उठाने को तैयार होते हैं।

नगर के रेलवे रोड़ स्थित सूरजगंज निवासी लोगों ने आरोप लगाया कि वहां तैनात कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी शराब पीकर कूड़ा उठाने आता है और हर दूसरे दिन रुपयों की डिमांड करता है। ना देनें पर वह घर के बाहर की कूड़ा फेंककर भाग जाता हैं।

मौहल्लेंवासियों ने डीएम से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/HapurUday,
https://instagram.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home,
https://www.linkedin.com/in/hapuruday,
https://www.tumblr.com/blog/hapuruday,
https://www.youtube.com/channel/UC7NaFozAv11WL5Fj0CDpmSQ

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page