नगर पालिका का हाल बेहाल – आउटसोर्सिग सफाई टेंडर की निविंदा में गड़बड़ी के लगाएं गंभीर आरोप,डीएम से की शिकायत

नगर पालिका का हाल बेहाल –
आउटसोर्सिग सफाई टेंडर की निविंदा में गड़बड़ी के लगाएं गंभीर आरोप,डीएम से की शिकायत
हापुड़। नगर पालिका में आउटसोर्सिग सफाई टेंडर की निविंदा में गड़बड़ी करने की डीएम से शिकायत की गई। गाजियाबाद की केशव एंटरप्राइजेज कंपनी के संचालक ने मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आवेश कुमार पर निविदा निकालने में गड़बड़ी करने का आरोप शिकायती पत्र दिया है।
शिकायती पत्र में केशव ल्ली एंटरप्राइजेज कंपनी के
संचालक ने बताया है कि नगर पालिका में सफाई आउटसोर्सिंग निविदा को लेकर बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आवेश कुमार पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा नया आउटसोर्सिंग का टेंडर निकाला गया है। जिसमें जानबूझकर पूर्व टेंडर निविदा की नोटिंग और नए निकाले गए टेंडर की नई नोटिंग में बदलाव कर दिया है। जिसमें शासनादेश का उल्लंघन करते हुए उन्होंने ईएमडी की शर्तों के साथ छेड़छाड़ की है।