fbpx
ATMS College of Education
BabugarhGarhHapurNewsPilkhuwaUttar Pradesh

नगर निकाय चुनाव के लिए जिले में करेंगे साढ़े तीन लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग

हापुड़। जिले की तीन नगर पालिकाओं और एक नगर पंचायत के लिए आगामी 11 मई को मतदान होगा। मतदान संपन्न कराने के लिए 113 मतदान केन्द्र और 357 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर 3 लाख 47 हजार 277 मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर शहर की सरकार को चुनेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नगर पालिका परिषद हापुड़ में 2 लाख 24 हजार 961 हैं। इसमें 1 लाख 17 हजार 894 पुरूष और 107067 महिला मतदाता हैं।

जिले में नगर पालिका परिषद हापुड़, नगर पालिका पिलखुवा, गढ़मुक्तेश्वर और नगर पंचायत बाबूगढ़ शामिल हैं। इन निकायों में आगामी 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए 24 अप्रैल को नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। चारों निकायों के अध्यक्ष पद पर 37 और 101 सदस्यों पर 505 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। अब कल यानी 27 अप्रैल को नाम वापसी का दिन होगा। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया जायेगा। इन प्रत्याशियों के लिए 3 लाख 47 हजार 277 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसलिए अभी से इन उम्मीदवारों ने अपने मतदाताओं को रिझाना शुरू कर दिया।

उधर जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 113 मतदान केन्द्र और 357 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। इसमें 10 मतदान केन्द्र और 30 मतदेय स्थलों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है। जबकि 49 मतदान केन्द्र व 144 मतदेय स्थलों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इसी तरह 36 मतदान केन्द्र और 122 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील और 18 मतदान केन्द्र व 61 मतदेय स्थलों को अतिसंवेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। इन संवेदनशील, अति संवेदनशील केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया जायेगा।

चारों निकायों पर 1860 कार्मिक कराएंगे मतदान

जिले की चार निकायों पर 1860 कार्मिक मतदान कराएंगे। इसमें पीओ 465, पीओ वन 465, पीओ टू 465, पीओ थ्री 465 कार्मिक रहेंगे। इसके अलावा 23 आरओ और 46 एआरओ शामिल रहेंगे। वहीं जिले में 9 जोनल व 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

3 Comments

  1. Pingback: Yahoo Mail
  2. Pingback: 꽁돈 지급

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page