fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

धौलाना में भी तेंदुए की दहशत, एनटीपीसी ने जारी की एडवाइजरी

-एनटीपीसी परियोजना में तेंदुए की दस्तक से भयभीत हैं ग्रामीण

-कर्मचारियों में तेंदुआ का व्याप्त भय उन्हें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है
एनटीपीसी परियोजना में तेंदुआ की दस्तक ने परियोजना प्रबंधन ही नही ग्रामीणो का भी चैन छीन लिया है। तेंदुआ परियोजना परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद होकर स्वछंद विचरण कर रहा है। जिसके चलते समीपवर्ती गांवों में जंगली जानवरो के खौफ से दहशत फैल रही है।परियोजना प्रभावित गाम्रीणो का मानना है कि तेंदुए आने की खबर को एनटीपीसी के अधिकारियों ने पिछले कुछ वर्षो से यहां रहस्य बना कर रखा ।मगर इस बार खुद एनटीपीसी ने माना है कि परियोजना में हिंसक वन्य जीव तेंदुआ ने दस्तक दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बेखौफ होकर विचरण करते हुए तेंदुए की विभिन्न मुद्राओं में जारी किए गए फोटो एनटीपीसी ने खुद मीडिया तक पहुंचाएं है।एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा की गई अपील में हिंसक वन्य जीव तेंदुआ को लेकर ग्रामीणों से कहा गया है कि अकेले में आवाजाही से परहेज़ करें। एनटीपीसी परियोजना मे तेंदुए की दस्तक से आस पास के ग्रामीण खौफजदा है और सुरक्षा को लेकर सचेत हो चले हैं। परियोजना की चारदीवारी से सटे गांव ऊंचा अमीरपुर, खगौडा, गुलावटी, जारचा मुठियानी, सालारपुर कलां, पटाडी रसूलपुर मे बच्चो से लेकर बड़ो की जुबान पर बस एक ही चर्चा है कि एनटीपीसी परियोजना मेँ तेंदुआ आया है ।सूत्रों का दावा है कि चार से पांच तेंदुए हो सकते है । बताए गए स्थान पर पंजो के निशान मिले हैं। ऐश माउंट एरिया में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया ।एक संविदा कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एनटीपीसी परियोजना परिसर स्थित ऐश माउंट एरिया में आए दिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा देखा जा रहा तेंदुआ परियोजना प्रबंधन के गले की फांस बन गया है ।जंगली जानवरो के खौफ से आतंकित एनटीपीसी के कर्मचारियों में व्याप्त भय उन्हें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है । मजदूर ने बताया कि परियोजना में तेंदुआ पहली बार नहीं आया है। जंगली जानवरो को खाकर अपनी भूख को तृप्त कर वह परियोजना में ही रहता है।

हापुड़। धौलाना के एनटीपीसी परियोजना में तेंदुआ की दस्तक ने परियोजना प्रबंधन ही नही ग्रामीणो का भी चैन छीन लिया है। तेंदुआ परियोजना परिसर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद होकर स्वछंद विचरण कर रहा है। जिसके चलते समीपवर्ती गांवों में जंगली जानवरो के खौफ से दहशत फैल रही है।परियोजना प्रभावित गाम्रीणो का मानना है कि तेंदुए आने की खबर को एनटीपीसी के अधिकारियों ने पिछले कुछ वर्षो से यहां रहस्य बना कर रखा ।मगर इस बार खुद एनटीपीसी ने माना है कि परियोजना में हिंसक वन्य जीव तेंदुआ ने दस्तक दी है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में बेखौफ होकर विचरण करते हुए तेंदुए की विभिन्न मुद्राओं में जारी किए गए फोटो एनटीपीसी ने खुद मीडिया तक पहुंचाएं है।एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा की गई अपील में हिंसक वन्य जीव तेंदुआ को लेकर ग्रामीणों से कहा गया है कि अकेले में आवाजाही से परहेज़ करें। एनटीपीसी परियोजना मे तेंदुए की दस्तक से आस पास के ग्रामीण खौफजदा है और सुरक्षा को लेकर सचेत हो चले हैं। परियोजना की चारदीवारी से सटे गांव ऊंचा अमीरपुर, खगौडा, गुलावटी, जारचा मुठियानी, सालारपुर कलां, पटाडी रसूलपुर मे बच्चो से लेकर बड़ो की जुबान पर बस एक ही चर्चा है कि एनटीपीसी परियोजना मेँ तेंदुआ आया है ।सूत्रों का दावा है कि चार से पांच तेंदुए हो सकते है । बताए गए स्थान पर पंजो के निशान मिले हैं। ऐश माउंट एरिया में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया ।एक संविदा कर्मी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एनटीपीसी परियोजना परिसर स्थित ऐश माउंट एरिया में आए दिन सुरक्षा कर्मियों द्वारा देखा जा रहा तेंदुआ परियोजना प्रबंधन के गले की फांस बन गया है ।जंगली जानवरो के खौफ से आतंकित एनटीपीसी के कर्मचारियों में व्याप्त भय उन्हें बुरी तरह प्रभावित कर रहा है । मजदूर ने बताया कि परियोजना में तेंदुआ पहली बार नहीं आया है। जंगली जानवरो को खाकर अपनी भूख को तृप्त कर वह परियोजना में ही रहता है।


एनटीपीसी नैगम की कार्यपालक रेबेका जेराड ने बताया कि ग्रामवासियों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने और आवश्यक कारवाई करने की मांग की है।सुरक्षा के मद्देनजर कर्मचारियों को इस संबंध मे गाईड लाईन भी जारी की गई है ।

Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page