धौलाना तहसील बार अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा हुए निर्वाचित
सचिव पद पर लोकेश कुमार व कोषाध्यक्ष पद पर अमित जीते
अनिल शर्मा को बधाई देने वालो का लगा तांता ।
धौलाना। संजीव वशिष्ठ। धौलाना बार अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा ने अपना परचम फहरा दिया । उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुरेन्द्र तोमर को 13 मतों से पराजित किया । शुरू से ही अनिल शर्मा की जीत की पक्की उम्मीद जताई जा रही थी । जो मतों की गिनती उपरांत सही साबित हुआ ।
बार अध्यक्ष अनिल शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता है और धौलाना के गांव समाना निवासी है । इनका परिवार क्षेत्र का प्रतिष्ठ परिवार है । उनके चुनाव जीतते ही साथी अधिवक्ताओ ने बधाई दी है । चुनाव अधिकारी विनोद कुमार सिसोदिया ने चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए बताया की अध्यक्ष पद पर अनिल शर्मा , सचिव पद पर लोकेश कुमार, कोषाध्यक्ष अमित कुमार टाक निर्वाचित हुए है ।
अध्यक्ष पद के लिए अनिल शर्मा को 44 व सुरेन्द्र तोमर को 31 मत मिले । जिससे अनिल शर्मा 13 मतों से विजयी होकर धौलाना तहसील बार के अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव तोमर, सहसचिव प्रशासन ठाकुर सौरभ तोमर, उपाध्यक्ष संजीव कुमार राघव अमरपाल सिंह सिसोदिया पूर्व अध्यक्ष, जसवीर सिंह उर्फ सोनू राणा, मनोज तोमर पूर्व अध्यक्ष, अनिल यादव, रविंद्र यादव, राजीव शर्मा, संजीव कुमार सागर, फहीम खान, गजेंद्र तोमर, रणदीप राघव, अभिषेक सिसोदिया, सौरभ जाटव, खेमचंद खुराना सही भारी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
4 Comments