हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।। सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के प्रबंधन आधीन उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा सभी सिख संगतों के सहयोग से खालसा प्रगट दिवस बैसाखी गुरु पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। मेरठ तिराहा स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में बड़ी श्रद्धा भावना के साथ श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद भाई इंद्रजीत सिंह के रागी जत्थे ने गुरबाणी का मनोहर कीर्तन किया।
बिलासपुर से आए सरदार देवेंद्र सिंह ताज के कवि श्री जत्थे ने खालसा पंथ के साधन दिवस को काव्य रूप में सुना कर सभी साध-संगत को भाव विभोर कर दिया। धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर से आए भाई गुरविंदर सिंह प्रचारक ने खालसा प्रगट दिवस के लसानी इतिहास की संगतों को जानकारी दी। उत्तर प्रदेश सिख मिशन के प्रभारी सरदार बृजपाल सिंह ने सिख पंथ की महान संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी की तरफ से गुरु पर्व पर आई सभी संगत का धन्यवाद किया और सभी संगतों को खालसा प्रगट दिवस की बधाई दी। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी प्रभ दयाल सिंह जी ने सरबत्त के भले की अरदास की। अरदास के बाद गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस मौके पर सरदार बूटा सिंह, हरविंद्र सिंह परमार, सरदार बलबीर सिंह, करम सिंह, कहान सिंह, इकबाल सिंह, प्रदीप सिंह, रणजोध सिंह, समरजीत सिंह, संत सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेशपाल सिंह, मनिंदर सिंह, लखबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, मान सिंह, गुरमेल सिंह एवं गुरुद्वारा इंस्पेक्टर एसजीपीसी सरदार गुरप्रीत सिंह मौजूद रहे।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651