News
धीरखेड़ा एरिया में मेरठ पुलिस का छापा,एनसीईआरटी की नकली पुस्तकें छापनें के आरोप में एक गिरफ्तार
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा किराए पर दी गई फैक्ट्री में एनसीईआरटी की नकली किताबें छापनें के आरोप में धीरखेड़ा इन्डस्ट्रीज एरिया में छापेमारी कर मेरठ निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले गई।
जानकारी के अनुसार मेरठ रोड़ स्थित धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एरिया स्थित एक फैक्ट्री पर एनसीईआरटी की नकली पुस्तकें छापनें के आरोप में मेरठ पुलिस ने शुक्रवार दोपहर छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले गई। पुलिस पता कर रही हैं कि ये पुस्तकें हापुड़ व आसपास क्षेत्र में कहां कहां सप्लाई होती हैं।
10 Comments