धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एसो. व आईआईए की बैठक में बोलें हापुड़ एएसपी -उघमियों की सुरक्षा प्राथमिकता , समस्याओं का हो समाधान -धीरज चुग सोनू,पवन शर्मा ,एएसपी का किया अभिनंदन

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

धीरखेड़ा इन्डस्टीज एसोशिएशन एवं इन्डियन इन्डस्टियल एसो. (आई. आई. ए.) हापुड़ चैप्टर के द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बैठक में हापुड़ जिले के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र का अभिनंदन किया गया एवं हापुड़ जिला में उद्यमियों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। उनसे मांग करते हुए कहा कि मोदीनगर रोड से मेरठ की और लोडिंग एवम अनलोडिंग के लिए आने जाने वाले वाहनों को ना रोका जाए।

धीरखेड़ा इंडस्ट्रीज एसोशिएशन के सचिव धीरज चुग व आईआईए के सचिव पवन शर्मा ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया में अधिकांश उघमी हापुड़ से हैं। जिस कारण उनकी सुरक्षा व समस्याओं का समाधान होना चाहिए।

अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने सभी उद्यमीयों को विश्वास दिलाया कि हापुड़ जिले की सुरक्षा एवं व्यवस्था पूर्ण रूप से व्यवस्थित रखा जायेगा एवं उद्यमीयों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जायेगा।बैठक में राजेंद्र गुप्ता, धीरज चुम, पवन शर्मा, शांतनु सिंघल, सतीश बंसल, अशोक छारिया, विजय शंकर शर्मा, तरुण बाटला, सुमित सेठी, मनोज गोयल, अतुल गोयल, प्रमोद गोयल, लवलीन गुप्ता, प्रदीप तनेजा, राहुल गर्ग, कृष्ण कुमार व अन्य उधमी मौजूद थे।

Exit mobile version