धीरखेड़ा को हापुड़ में किया जाएं शामिल, बने क्षेत्र में औघोगिक एरिया -ललित कुमार, मंत्री को सौंपा ज्ञॉपन
हापुड़। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने हापुड़़ में इंडस्ट्रियल एरिया सहित अन्य मांगों को लेकर मंत्री को ज्ञॉपन सौंपा।
संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने बताया कि मंत्री व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल (प्रभारी मंत्री जनपद हापुड़) को संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल कार्यालय राज महल बैंकेट पर एक ज्ञापन सौंपा।
जिसमें आईआईए हापुड़ द्वारा ज्ञापन संलग्न भी है। ज्ञापन में धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया को हापुड में सम्मिलित करना, नाले का निर्माण, मास्टर प्लान 2031 मैं धीरखेड़ा, दिल्ली रोड हापुड़, गढ़ रोड, बुलंदशहर रोड पर जहां कहीं भी छोटे-बड़े उद्योग वर्तमान में लगे हुए हैं उसके आसपास के क्षेत्र को औद्योगिक घोषित किया जाना चाहिए।
इस मौकें पर राजीव गर्ग दतियाना वाले, नीरज माइक्रोप्लैक्स वाले, संजीव गर्ग, मनीष मक्खन, हरेन्द्र कौशिक, मधुर कंसल, आदि व्यापारी उपस्थित थे।
6 Comments