धीरखेड़ा एसो. व आईआईए ने संयुक्त रूप से मनाया होली मिलन पर्व ,एक दूसरे को गुलाल लगाकर दी बंधाईया
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन एवं इंडिया इंडस्ट्रीज एसोसिएशन चैप्टर हापुड़ ने संयुक्त रूप से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन चामुंडा पेपर पार्क में किया। जिसमें बड़ी संख्या में उद्यमियों ने भाग लेकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
आईआईए के चैप्टर अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता पाईप वालें वह सचिव पवन शर्मा ने कहा कि यह प्रेम का त्योहार है। सभी को एक दूसरे को प्यार मोहब्बत के साथ रहना चाहिए।
धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष मनोज गुप्ता व सचिव धीरज चुग सोनू ने कहा कि होली खुशी और रंगों का त्यौहार है। हम सबको मिल जुलकर इस पर्व का आनंद उठाना चाहिए।
कार्यक्रम में मोदीनगर, गाजियाबाद समेत अनेक शहरों से भी आईआईए के उद्यमियों ने भाग लिया। स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेकर एक दूसरो के रंग लगाकर होली पर्व धूमधाम से मनाया गया।
आईआईए के चैप्टर चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता, सचिव पवन शर्मा, धीरखेड़ा एसो सचिव सोनू चुग ने सभी सदस्यों व अतिथियों का पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया और सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।मंच संचालन विजय शंकर शर्मा ने किया।
इस मौकें पर राजेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष, मनोज गुप्ता, सचिव पवन शर्मा, विजय शर्मा, राजेंद्र रोशे, धीरज सोनू चुग, संजीव राघव रिजेंसी, सतीश बंसल, रजत सेठी, हरीश ग्रोवर,
अशोक झारिया, नीरज गुप्ता, कपिल अरोड़ा, सर्वेन्द्र रस्तोगी , पंकज शर्मा, गौरव गुप्ता, राजेन्द्र अग्रवाल रोशे, संदीप चौधरी, संजीव , अतुल गोयल , मनोज गुप्ता, अभिषेक मित्तल, अतुल गोयल, प्रतीक जैन आदि मौजूद थे।
7 Comments