धर्म परिवर्तन कराने के लिए लोग ब्यूटी पार्लर में हर सप्ताह जमा होते थे
खोड़ा के मधु विहार कॉलोनी स्थित ब्यूटी पार्लर में धर्मांतरण के प्रयास के मामले में अब जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसियों के अधिकारी मामले के हर एंगल और पहलू पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि पादरी समेत तीन लोगों से जुड़े लोग हर हफ्ते शुक्रवार को ब्यूटी पार्लर में इकट्ठा होते थे
पुलिस का कहना है कि धर्मांतरण के आरोप में भाजपा की बटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की खोड़ा मंडल संयोजिका सुनीता अरोड़ा ने लोगों की मदद से पादरी इब्राहिम और उसकी पत्नी रीबा व पार्लर की संचालिका बबीता को पकड़ने में कामयाब हुई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया था, लेकिन अब खोड़ा पुलिस मामले में सुराग जुटाने में लगी है। सूत्रों का कहना है कि इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के कनावनी में दो महीने पूर्व हुए इसी तरह के मामले के बाद अब खोड़ा में ऐसा प्रकरण सामने आया है। लिहाजा जांच एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। वह उच्च अधिकारियों से लगातार जानकारी कर रही हैं। फिलहाल पुलिस की जांच में सामने आया कि पादरी समेत तीन लोगों के साथ आठ से दस लोग जुड़े थे , जो हर सप्ताह ब्यूटी पार्लर में आकर बैठक करते थे। यही लोग भोले-भाले लोगों को पकड़कर निशाना बनाते थे। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन्होंने कितने लोगों का धर्मांतरण कराया है। पुलिस इनके फोन की सीडीआर भी खंगाल रही है
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले में तीनों को जेल भेज दिया है। विवेचना में सबूत एकत्रित किये जा रहे हैं।
14 Comments