द इकोनोमिक टाइम्स वैल्थ के कवर पेज पर हापुड़ के शौर्य तोषनीवाल ने पाया स्थान

द इकोनोमिक टाइम्स वैल्थ के कवर पेज पर हापुड़ के शौर्य तोषनीवाल ने पाया स्थान
हापुड़।
द इकोनोमिक टाइम्स ने एक सर्वे में नई जेनरेशन से पूछा था कि वे अपनी इनवेस्टमेंट प्लानिंग कैसे करते हैं। इसी सर्वे के जवाब में देश – विदेश से आए जवाबों में से 4 प्रतिभागियों को मार्च31 – अप्रैल 6 2025 के अंक के कवर पेज स्थान दिया गया।इसमें अन्य तीन के साथ हापुड़ निवासी *शौर्य तोषनीवाल* को भी स्थान प्राप्त हुआ। शौर्य तोषनीवाल इन सभी में सबसे युवा हैं। वर्तमान में वह गुरुग्राम में कार्यरत है। इस उपलब्धि का श्रेय वह अपने पिता मनोज तोषनीवाल एवं माता नीलम तोषनीवाल को देता है, जिनके आशीर्वाद से वह यह उपलब्धि प्राप्त कर सका है। द इकोनोमिक टाइम्स वैल्थ के कवर पेज पर फोटो आने पर देवेन्द्र माहेश्वरी, सौरभ साबू , मुकेश तोषनीवाल, पूनम राठी , गीता माहेश्वरी आदि समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी।