News
दो सगें भाईयों के घरों पर चोरों ने बोला धावा,लाखों के जेवरात व नगदी चोरी कर फरार
हापुड़ । थाना पिलखुवा क्षेत्र के एक गांव में चोरों ने दो सगे भाईयों के घरों में धावा बोलकर घर में लाखों के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार पिलखुवा के बझैड़ा गांव निवासी राजपाल, सतपाल और प्रेमपाल का मकान एक गली में है।
पीड़ित राजपाल ने बताया कि रात परिवार के साथ सोए थे। इस दौरान चोर मकान में दाखिल हुए और अलमारी का ताला 80 हजार की नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए।
पीड़ित ने थानें में तहरीर देकर एफआईआर की मांग की।
5 Comments