News
दो मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, मोबाइल, तंमचा व बाईक बरामद
हापुड़।
थाना बाबूगढ पुलिस ने एक मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो मोबाइल लुटेरोंं को गिरफ्तार कर लूट के 5 मोबाइल, तंमचे व बाईक बरामद की।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि शुक्रवार को बाईकसवार बदमाशों ने एक युवक से मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों
मोहसीन व हसमुद्दीन निवासी ग्राम पीपलीखेडा, खरखौदा
को सौल्दा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से लूट के 5 मोबाइल, तंमचे व बाईक बरामद किया।
उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश फोन पर बात करते समय राहगीरों से उनके मोबाइल फोन छीनकर मोबाइल फोन को चलते-फिरते व्यक्तियो को बेचकर रुपए कमाते थे।
9 Comments