दो महिलाओं ने अलग अलग किया आत्महत्या का प्रयास,एक की मौत

दो महिलाओं ने अलग अलग किया आत्महत्या का प्रयास,एक की मौत
हापुड़। जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दो महिलाओं ने अलग अलग जान देने की कोशिश की, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।
ब्रजघाट क्षेत्र के गांव निवासी करीब 80 वर्षीय महिला पिछले कई माह से मानसिक तनाव में चल रही थीं। रात महिला खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गई। देर रात वह कमरे से बाहर आईं और नल पर जाकर उल्टी करने लगीं। तबीयत खराब देखकर परिजन तुरंत ही उन्हें स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद चिकित्सक ने बताया कि महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए महिला को हापुड़ के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
उधर हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित दिल्ली रेलवे फाटक के पास एक महिला आत्महत्या करने के लिए ट्रेन के आगे कूद गई।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गांव सरावा निवासी रेनू (35) अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती हैं। उनके पति की दो वर्षों पहले मृत्यु हो चुकी है। महिला को गंभीर हालत में मेरठ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।