दो भाईयों ने जमीन के बैनामे के नाम पर की 10 .56 लाख की ठगी ,एफआईआर दर्ज
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव निवासी दो भाईयों ने गाजियाबाद निवासी एक कंपनी के अधिकारी से जमीन के नाम पर 10.56 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गाजियाबाद के बसंत रोड निवासी सुधीर कुमार ने बताया है कि वह नई दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र स्थित एक कंपनी में कार्यरत है। बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा निवासी विजय त्यागी और सौरभ त्यागी ने विजय त्यागी और सौरभ त्यागी की गांव फतेहपुर में जमीन थी। कंपनी के अधिकारियों और दोनों लोगों के बीचइनकी जमीन 63.41 लाख रुपये में तय हुआ था।
कंपनी ने दोनों को 10.56 लाख मिलकर जमीन का सौदा दिल्ली के रहने नये का डिमांड ड्राफ्ट दे दिया था।
जबकि 52.85 लाख रुपये का भुगतान जमीन के बैनामा कराने के समय तय हो गया था। बैनामा कराने के लिए तिथि छह दिसंबर 2020 तय हुई थी। लेकिन तय तिथि में दोनों ने जमीन का बैनामा कंपनी
के हक में नहीं किया। अब दोनों ने मिलकर जमीन का बैनामा एक अन्य व्यक्ति के साथ कर दिया।
पीड़ित ने रुपये को कहा तो आरोपियों ने धमकी देकर उसे भगा दिया। इसकी शिकायत चौकी और थाने में भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत एसपी से की है।
एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3 Comments