दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस जीप पर पथराव, आधा दर्जन लोग घायल; दर्जनों को हिरासत में लिया

हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र के एक गांव में मामूली विवाद में एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिससे काफी लोग घायल हो गए।घटना पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंच दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के सैना में एक ही समुदाय के गांव में दो पक्षों में दो दिन पहले चारा लेकर आने के दौरान कहासुनी हो गई थी।सोमवार को फिर से दोनों पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। यह दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर अवैध हथियारों से फायरिंग करने का आरोप लगाया।
इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस की गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला। पुलिस ने मौके से चार महिला समेत करीब दस लोगों को हिरासत में लिया है।इस दौरान दोनों पक्षों के करीब चार लोगघायल हो गए।
पुलिस ने दर्जनों महिलाओं और पुरुषों को हिरासत में ले लिया है।
थाना प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट और पुलिस पर हमले की घटना में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।