दो इंस्पेक्टर,16 दरोगा सहित 22 पुलिसकर्मियो ं को एसपी ने किया इधर उधर

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
जनपद की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करनें के लिए एसपी नीरज जादौन ने दो इंस्पेक्टर,16 दरोगा सहित 22 पुलिसकर्मियों को जनपद में इधर से उधर किया हैं।

एसपी नीरज जादौन के अनुसार इंस्पेक्टर अजय चौधरी को धौलाना से क्राईम ब्रांच,इंस्पेक्टर योगेश बालियान को क्राईम ब्रांच सहित 22 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों व अन्य जगह स्थानांतरित किया हैं।

उनके अनुसार निरीक्षक अजय कुमार धौलाना से क्राईम ब्रांच , निरीक्षक योगेश बालियान क्राईम ब्रांच, दरोगा महेन्द्र कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ उपनिरीक्षक ,थाना हाफिजपुर, सत्यवीर सिंह थाना हाफिजपुर,
हिरेन्द्र सिंहवाचक, अपर पुलिस अधीक्षक , राकेश कुमार प्रभारी चौकी कुचेसर चौपला, नीटू कुमार
प्रभारी चौकी बस अड्डा थाना पिलखुआ, कमल कुमार प्रभारी चौकी कोठीगेट, महाराज सिंहथाना हापुड़ नगर प्रभारी चौकी टीपीनगर, वासुदेव सिंह थाना हापुड़ नगर प्रभारी चौकी एसएसवी, श्रीमती अनुराधा मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी, विनीत कुमार
प्रभारी चौकी भीमनगर, थाना हापुड़ देहात , मुनेन्द्र कुमारप्रभारी चौकी साईलो-2, थाना हापुड़ देहात, नीरज कुमार प्रभारी चौकी दोयमी, अमित कुमार प्रभारी चौकी ब्रजघाट,थाना गढ़मुक्तेश्वर, रजनी प्रभारी चौकी कस्बा गढ़, थाना गढ़मुक्तेश्वर , प्रकाश चन्द्रा ,पुलिस लाईन,दिलशाद
थाना धौलाना व हे0का0 देवेन्द्र सिंह
काइम ब्रान्च,कांस्टेबल श्यायबाबू,शिवकुमार व मोहित शर्मा को हापुड़ कोतवाली भेजा हैं।

Exit mobile version