दोस्तों पर रोब जमानें के लिएबुलेट पर शर्ट उतारकर स्टंट करते हुए बना रहे थे रील,पहुंचे हवालात

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना पिलखुवा क्षेत्र में दोस्तों पर रोब झाड़ने के लिए शर्ट उतारकर बाईक पर स्टंट करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करनें वालें दो युवकों पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि दो युवकों द्वारा थाना पिलखुवा क्षेत्र में बुलेट मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट व शर्ट उतारकर स्टंट करते हुए रील बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक की शिनाख्त कर गिरफ्तार कर बुलेट मोटर साइकिल बरामद कर ली।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।

Exit mobile version