दोस्तों पर रोब जमानें के लिए जीप र में स्टंट करते हुए बना रहे थे रील,कटा 16 हजार का चालान

हापुड़।

जनपद क्षेत्र में दोस्तों पर रोब झाड़ने के लिए कार में स्टंट करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करनें पर पुलिस ने जीप का  16 हजार रुपए का चालान काट दिया।

ट्रैफिक इंस्पेक्टर उपदेश कुमार
ने बताया कि कुछ  युवकों द्वारा जनपद में जीप  में स्टंट करते हुए रील बनाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक चालक की शिनाख्त कर कार का 26 हजार रुपए का चालान काट दिया।

एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ पुलिस जनपद वासियों से अपील करती है कि ऐसा कोई कृत्य ना करें जो विधि विरुद्ध हो।

Exit mobile version