देश के विभाजन के समय शहीद हुए शहीदों की याद में 14 अगस्त को पूरे राष्ट्र में मोमबत्ती जलाकर पंजाबी समाज रचेगा इतिहास- प्रवीण सेठी
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
पंजाबी समाज के राष्ट्रीय व प्रदेश संयोजक प्रवीण सेठी ने कहा कि 14 अगस्त को पूरे राष्ट्र में पंजाबी समाज मोमबत्ती जलाकर इतिहास रचेगा ।उन्होंने कहा कि 1947 में विभाजन के दौरान शहीद हुए शहीदों को पंजाबी समाज 14 अगस्त को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेगा।
उन्होंने पंजाबी समाज सेआह्वान किया की गुरुद्वारे मंदिरों सार्वजनिक स्थल अपने घरों पर मोमबत्ती जलाकर पंजाबी समाज उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा जिन्होंने 1947 में जान देकर हमें बचाया और विभाजन के दौरान न्योछावर हो गए ऐसे पूर्वजों को पंजाबी समाज हमेशा याद रखेगा ।
उन्होंने बताया यह परंपरा हमारे पिताजी राम प्रकाश सेठ जी के आह्वान पर पिछले 10 सालों से चली आ रही है उन्होंने पंजाबी समाज से आह्वान किया कि 14 अगस्त को मोमबत्ती जलाकर पंजाबी समाज अपनी एकता का परिचय दें ।
उन्होंने कहा पंजाबी समाज की एकता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 14 अगस्त का दिन काला दिवस घोषित कर विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित कर दिया है उन्होंने बताया कि 14 अगस्त को कुरुक्षेत्र में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जा रहा है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पंच नद स्मारक ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी धर्मदेव जी महाराज वे राष्ट्रीय पंजाबी समाज के पंजाबी लोग शिरकत करेंगे।
7 Comments