देश के विकास में उघमियों को बड़ा योगदान,धीरखेड़ा का विकास करना बहुत जरूरी – भाजपा प्रत्याशी अरूण गोविल
हापुड़। भाजपा प्रत्याशी व रामायण में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल ने कहा कि देश के विकास और तरक्की के लिए मोदी का पीएम बनना बहुत जरूरी है। उनके नेतृत्व में पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है।
गोविल यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज देश में पीएम मोदी व यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में विकास हो रहा है।
उन्होंने कहा कि उघोग देश की रीढ़ की हड्डी होते हैं। उघोगों से ही
देश की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। अगर धीरखेड़ा की प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था में बढ़ा रोल है तो उसका विकास करना बहुत जरूरी है ।
शअरुण गोविल ने कहा कि जब उन्होंने रामायण की थी वर्ष 1987 में उससे लेकर अब तक रामायण के द्वारा उनके द्वारा संस्कृति, विचारों, रिश्तों की सेवा हुई है। जब हम अपनी संस्कृति से जुड़े होते हैं तो उसका मतलब है कि हम अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि वे चुनाव जीतने के बाद हापुड़ की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगें और क्षेत्र की समस्यायों का प्राथमिकता पर समाधान किया जायेगा।