देश के प्रथम सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित भारतीय सेना के 11 वीर जवानों की हेलीकॉप्टर क्रैश घटना में निधन हो जाने पर कांग्रेस जनों ने रखा मौन,दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुई घटना ने देश को गमगीन कर दिया – कांग्रेस
हापुड़। गुरुवार को शिवपुरी स्थित शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने एकत्रित होकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी का जन्मदिन बेहद ही सादगी के साथ मनाया। इस दौरान कांग्रेस जनों ने ईश्वर से अपनी नेता सोनिया गांधी के लिए दीर्घायु की कामना की और देश के सबसे बड़े सेना अधिकारी सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित देश की सेना के 11 वीर जवानों के निधन पर 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत को याद करते हुए पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि बुधवार 8 दिसंबर को तमिलनाडू के कुन्नूर में अचानक तकनीकी समस्या के चलते हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और भारतीय सेना के अन्य 12 अधिकारियों सहित 14 लोग सवार थे। हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना में सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और भारतीय सेना के अन्य 11 अधिकारियों के निधन होने की सूचना का ऐलान वायुसेना ने औपचारिक रूप से कर दिया है। एक जवान के अभी भी गंभीर रूप से घायल होने की बात कहीं जा रही हैं। पूर्व विधायक ने हेलीकॉप्टर क्रैश में दिवंगत हुए सीडीएस प्रमुख जनरल बिपिन रावत,उनकी पत्नी मधुलिका रावत और भारतीय सेना के अन्य 11 अधिकारियों के निधन पर दुख व्यक्त कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसके साथ ही घटना में गंभीर रूप से घायल हुए भारतीय सेना के एक अन्य अधिकारी के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। सेवादल प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि हर साल 9 दिसंबर को उनकी नेता और कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी का जन्मदिन बनाया जाता हैं। लेकिन इस बार बुधवार 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटना के बाद उन्होंने देश भर के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से उनका जन्मदिन नहीं बनाने की अपील की है। लेकिन फिर भी अपनी नेता का जन्मदिन कांग्रेस जनों ने बेहद ही सादगी के साथ मनाया हैं।
पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा ने कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर जिले में हुई हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना देश के लिए बेहद बुरी खबर हैं। इस घटना ने पूरे देश को गमगीन कर दिया हैं।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सैय्यद अयाजुद्दीन,डॉक्टर वी.सी.शर्मा,मोनिका शर्मा,नरेश कुमार भाटी,गौरव गर्ग,अमित सैनी,विक्की शर्मा,फिरोज कुरैशी,सिद्धार्थ स्वामी, भरतलाल शर्मा,अब्दुल कलाम,सविता गौतम,कुसुमलता,राकेश खन्ना,अनूप कुमार कर्दम आदि लोग उपस्थित रहे।
4 Comments