देश के खुदरा व्यापारी बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं – संजय अग्रवाल
देश के खुदरा व्यापारी बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं – संजय अग्रवाल
हापुड़। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि देश के खुदरा व्यापारी बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। एक तरफ ऑनलाइन कंपनियों से उनके व्यापार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं अब ईकॉमर्स के बाद उन्हें क्विक कॉमर्स कंपनियों से भी भारी नुकसान हो रहा है। सरकार को रोजगार प्रदाता छोटे व्यापारियों को जिंदा रखने के लिए बड़े नीति परिवर्तन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि देश के बड़े उद्योगपतियों की तरह सरकार को मध्यम और छोटे व्यापारियों के भी हितों का पर्याप्त ध्यान रखना चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादा जीएसटी लघु मध्यम और खुदरा व्यापारी ही सरकार को देता है।सरकार को जीएसटी विभाग में भी केवल दो स्लैब 5 परसेंट और 15 परसेंट लागू करना चाहिए और खुदरा व्यापारी के लिए आसान बैंक ऋण की व्यवस्था करनी चाहिए। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल लगातार खुदरा व्यापारी के लिए सरकार का दरवाजा खटखटा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी की आड़ में व्यापारी का खुला उत्पीड़न आज भी जारी है। व्यापारी समाज को एकजुट होकर इसके खिलाफ लामबंद होना चाहिए। रिकॉर्ड जीएसटी अदायगी के बाद भी व्यापारी उत्पीड़न अच्छा नहीं है।