देशवासियों का सौभाग्य मोदी जैसे प्रधानमंत्री देश के पीएम-डॉ.पॉयल,राखी शर्मा,पीएम मोदी का मनाया जन्मदिन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ.पायल गुप्ता व दक्षिण मंडल की अध्यक्ष राखी शर्मा ने कहा कि देशवासियों का बहुत बड़ा सौभाग्य हैं कि मोदी जैसे नेता उन्हें प्रधानमंत्री के रुप में मिलें,जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत को मजबूती से खड़ा किया। देश में हर वर्ग ,जाति,मजहब का बिना किसी भेदभाव के समान रूप से कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास किया।
भाजपा नेत्री हापुड़ दक्षिण मंडल महिला मोर्चा द्वारा मोहल्ला राजीव विहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर दक्षिण मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा राखी शर्मा,महेश तोमर, मंडल महामंत्री दुर्गेश तोमर नगर मंत्री लक्ष्मी शर्मा , सभासद अंजली गर्ग , राजवती शर्मा , शांति देवी , जगवती , संजू शर्मा , उषा चौधरी , संतोष , सर्वेश , गुड्डन , उर्मिला , बबीता शर्मा , पुष्पा सैनी , हरदोई शर्मा , शशि बाला , सरिता गुप्ता , मीना सैनी , दिशा तोमर , मानसी आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
9 Comments