News
देवांश बंसल ने हाई स्कूल परीक्षा में 99.6% अंक प्राप्त किया टॉप

हापुड़। अंकुर बंसल एवं श्रीमती शैंपी बंसल के सुपुत्र देवांश बंसल ने दिल्ली पब्लिक स्कूल में अध्ययन करते हुए सीबीएसई की हाई स्कूल परीक्षा में 99.6% अंक प्राप्त किए हैं।
उन्होंने न केवल अपने विद्यालय में, बल्कि पूरे जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने माता-पिता, विद्यालय, शहर और *भारत विकास परिषद “युवा शक्ति”* का भी नाम गौरवान्वित किया है।
इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्पूर्ण युवा शक्ति परिवार देवांश बंसल एवं उनके परिवार को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हैं और देवांश के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं करते हैं।
हम आशा करते हैं कि वे इसी प्रकार परिश्रम और लगन से आगे बढ़ते हुए जीवन में नई-नई ऊंचाइयों को प्राप्त करें।