हापुड़। थाना धौलाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता से शादी समारोह में देवर द्वारा रेप का प्रयास किया गया। विरोध करनें पर पति ने बीबी को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति व देवर के विरूद्ध थानें में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार धौलाना के गांव देहरा निवासी एक युवती का निकाह 6 वर्ष पूर्व मेरठ के भावनपुर निवासी जाफर से हुआ था,जो कतर में नौकरी करता है।
थानें में दी तहरीर में पीड़िता ने बताया कि वह 9 नवम्बर को अपनें भाई की शादी में आई थी,जहां उसका देवर अनस भी आया था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि समारोह के दौरान देवर ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए रेप का प्रयास किया।जिसका उसनें विरोध किया।
पीड़िता ने बताया कि समारोह में यह बात उसनें किसी को नहीं बताई और सुसराल वापस पहुंचकर पति को सारी.बातें बताई,जिस पर पति ने विदेश में बैठकर ही फोन पर उसी को तीन तलाक दे दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।