हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)। (ehapuruday.com) नगर के प्रमुख हास्पिटल देवनंदनी अस्पताल में तीन दिवसीय कार्यक्रम 12 मार्च से कोविड़ वैक्सीन लगानें का
अभियान शूरू किया गया।
अस्पताल के चेयरमेन डॉ.श्याम कुमार व एमडी डॉ.विमलेश शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि देव नंदिनी अस्पताल, गढ़ रोड, हापुड़ में कोविड़-19 टीकाकरण कार्यक्रम 12-3-2021 से 14-3-2021 तक निर्धारित है। समय सुबह 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक। वैक्सीन का उपयोग COVISHIELD है।
उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लक्षित समूह 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति हैं। पुरानी बीमारी से पीड़ित 45 से 59 वर्ष की आयु के व्यक्ति भी टीकाकरण के लिए पात्र हैं। उन्हें इस तरह की बीमारी के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट और प्रिस्क्रिप्शन की प्रतियां तैयार करनी होती हैं।
6 Comments