देवनंदनी अस्पताल में मनाया गया 75 वां स्वतंत्रता दिवस, कार्यक्रम आयोजित
हापुड़(अमित मुन्ना)।
भारतीय स्वतंत्रता दिवस की 75वी वर्षगाँठ पर देव नन्दिनी हॉस्पिटल, हापुड़ के प्रांगण में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण, कार्यक्रम में आमन्त्रित मुख्य अतिथि इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा० दिनेश गर्ग के कर कमलो द्वारा किया गया।
यह दिन भारत के गौरवशाली इतिहास के सबसे बड़े दिनों में से एक है । लम्बे समय तक ब्रिटेन के उपनिवेश रहे भारत देश को 15 अगस्त 1947 के दिन आज़ादी मिली थी। भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन में कितने ही स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान की आहुति दी | इस दिन हम अपने राष्ट्र गौरव को तो सम्मान तो देते ही हैं, साथ ही उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद् करते हैं जिनकी वजह से भारत को आज़ादी प्राप्त हुई।
समारोह में रंग-बिरंगे परिधानों में सुसज्जित स्टाफ सदस्य, क्षेत्रीय जनता व हाथो में तिरंगे लिए छोटे-छोटे बच्चे उपस्थित रहे।
मुख्य अथिति द्वारा आज़ादी के समय से लेकर वर्तमान तक भारत की प्रगति को सराहा गया ।
उन्हौने बताया कि किस प्रकार आज़ादी के समय सीमित संसाधनो का उपयोग करते हुए आज भारत विश्व में सिरमौर स्थिति को प्राप्त कर चुका है। अन्तरिक्ष विज्ञान में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आंतरिक एवं वाह्य सुरक्षा के मामले में भारत आत्म-निर्भरता की ओर अग्रसर है । नित्य नए अन्वेषणों का दौर जारी है । आज विश्व के विकसित ओर बड़े देश भारत की ओर आशा की दृष्टी से देख रहे हैं और क्षेत्रीय महाशक्ति के रूप में भारत की भूमिका को लेकर आशान्वित है ।
देव नंदिनी अस्पताल के चेयरमैन डा० श्याम कुमार ने देशवासियो को 75वे स्वतंत्रता दिवस पर हार्दिक शुभ-कामनाएं दी ।
इस अवसर पर उन्हौने बताया कि देव नंदिनी हॉस्पिटल, हापुड़ द्वारा क्षेत्रीय जनता के लिए आधुनिक यन्त्रों की सहायता से उन्नत चिकित्सा प्रदान की जा रही है और गरीब और असहाय वर्ग को विशेष रियायत प्रदान की जाती है।
हापुड़ शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी अशोक मैत्रेय ने चिकित्सा सेवाओं में करुणा, सद-भावना एवं सम्मान के समावेश पर बल दिया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सेक्रेटरी विक्रांत बंसल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर उपस्थित समुदाय को बधाई दी और पूर्वजो के बलिदान को याद किया |
जाने-माने समाज-सेवी सुबोध नागर ने भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन का संक्षिप्त परिचय दिया देश को आगे तरक्की के रास्ते पर ले जाने का आहवाहन किया|
डा० शिव कुमार द्वारा उपस्थित जन-समुदाय की हौसला-अफजाई की और देश-भक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया |
नेत्र-रोग विशेषज्ञ डा० गोविन्द सिंह ने याद दिलाया कि भारत को आज़ादी प्राप्त अनेको बलिदान देने पड़े है | अत: वर्तमान पीढ़ी के लिए आवश्यक है कि कठिनता से प्राप्त इस आज़ादी को अक्षुणन बनाए रखने और देश के त्वरित विकास हेतु कठोर परिश्रम करें व सदैव सजग रहें |
अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डा० विमलेश शर्मा द्वारा मुख्य अथिति का स्वागत किया गया और ध्वजारोहण कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु धन्यवाद दिया |
समारोह में एंकर अहमद फ़राज़ नैयर, डा० सुखपाल सिंह, डा० संजय राय, डा० सुधान्शु, डा० ऋचा भास्कर, सर्वश्री संजय त्यागी, एस० जी० शर्मा, शुभम शर्मा, प्रिंस चौधरी, श्रीमती दीपशिखा गर्ग, श्रीमती संतोष कुमार, देव नन्दिनी स्टाफ व क्षेत्र-वासी उपस्थित रहे |
6 Comments