देवनंदनी अस्पताल में आयोजित हुआ ब्लड़ कैंप का आयोजन, सीएमओ ने किया शुभारंभ
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
विश्व रेड़ क्रास दिवस पर देवनंदनी अस्पताल में एक ब्लड कैंप का आयोजन किया गया। सीएमओ डॉ सुनील त्यागी, देवनन्दनी की एमडी डा. विमलेश शर्मा,चेयरमैन डा० श्याम कुमार ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया ।
सीएमओ डा० सुनील त्यागी ने कहा कि विश्व रेड क्रास दिवस प्रतिवर्ष मई को मनाया जाता है। यह दिवस रेड क्रास के संस्थापक और हान्ति के लिये पहले नोबल पुरुस्कार विजेता जीन देसरी हेनरी ड्यूनेट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
डाक्टर विमलेश शर्मा ने बताया आज का दिन हँसे निःस्वार्थ भाव से मानव जाति की सेवा में सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा देता है।
हास्पिटल के चैयरमैन डा. श्याम कुमार के कहा यह दिन उन लोगो को समर्पित है। जो विभिन्न प्राकृतिक आपदाओ, युद्ध और अन्य संकटो से पीडित लोगो की सहायता करते है।
इस मौकें पर डॉ. गोविंद सिंह, डा० नरेन्द्र मोहन सिंह, अनुराग सिंहल,डा० शिव कुमार,हरिओम सिंहं ,डॉ. एस. पी. सिंह, डा० संजय राय, मुकेश पंडित, दुश्यत त्यागी आदि मौजूद थे।