दुबई,कनाडा सहित विदेश में नौकरी दिलवानें के नाम पर युवक से ठगी
हापुड़।
गढ़मुक्तेश्वर के दौताई निवासी हसीन अहमद ने बताया कि गांव में उसके ताऊ के बेटे का जनसेवा केंद्र है, जिस पर बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी सुशांत और उसके पिता सुनील उर्फ अनिल अक्सर आते हैं। सुशांत ने उसके ताऊ को बताया कि उसका मामा पंकिल, मामी अनुपमा निवासी दौराला जनपद मेरठ युवकों को कनाडा, दुबई समेत अन्य देशों में नौकरी पर भेजते हैं। जिन्होंने उसके पिता से उसकी भी नौकरी कनाडा में फूड पैकिंग के काम पर लगवाने की बात कही। आरोपियों के झांसे में आकर उसके पिता इंतजार अली ने उन्हें दो लाख 20 हजार रुपये समेत उसका पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज सौंप दिए। जिसके बाद आरोपियों ने उसे कुरैशिया भेजने का वादा किया। आरोपियों ने और पैसों की मांग की। इस तरह पंकिल, अनुपमा, सुनील और सुशांत ने उससे और उसके पिता से पांच लाख 10 हजार रुपये ले लिए। जिसके बाद पंकिल उसे अपने साथ दुबई ले गया, जहां कई दिनों तक उसे भूखा रखा और बिना बताए उसे वहीं पर छोड़ कर भाग आया। किसी तरह अपने परिजनों से संपर्क कर वह भारत वापस लौटा। वहां से लौटने के बाद उसने आरोपियों से अपने पैसे मांगे, तो उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। इस संबंध में उसने कोतवाली में तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। जिसके बाद उसे न्यायालय में वाद दायर करना पड़ा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।
8 Comments