दुगनें के लालच में पांच लाख गवाएं,तहरीर दी
हापुड़(अमित मुन्ना)।
18 माह में दोगुना रूपयेन करनें के लालच में एक व्यक्ति ने पांच लाख रूपयें गवा दिए। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करनें के लिए तहरीर दी हैं।
जानकारी के अनुसार थाना बहादुरगढ़ के गांव लुहारी निवासी पप्पू चौधरी ने गांव के मदन तथा पुष्पेंद्र के माध्यम से निप्टैक ग्लौबल चिटफंड कंपनी में 18 माह में दुगनें रूपयें होनें के लालच में कम्पनी संचालक चांदनेर निवासी अशोक पुत्र रघुवीर और धर्मपाल पुत्र रघुवर के खाते में 5 लाख का ट्रांजैक्शन किया था।
पीड़ित ने बताया कि समय पूरा होनें के बाद जब उसनें मदन और पुष्पेंद्र से पैसा दिलाने की बात की, तो जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक सुमन सिंह ने बताया कि मामलें की जांच की जा रही हैं।
11 Comments