दुकान से सामान खरीद ऑनलाइन पेमेंट की बात कहकर की ठगी, एफआईआर दर्ज
दुकान से सामान खरीद ऑनलाइन पेमेंट की बात कहकर की ठगी, एफआईआर दर्ज
, हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट में खरीददारी के बाद
ऑनलाइन पेमेंट की बात कहकर
ठगी करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पिलखुवा क्षेत्र के गांव सिखैडा निवासी आसिफ तोमर ने बताया कि धौलाना थाने के समीप उनकी बाबा गारमेंट के नाम से दुकान है। छह दिन पूर्व उनकी दुकान पर आए दो युवकों ने दस हजार रुपये के कपड़े पेंट, शर्ट जैकेट और जूते खरीदे और बोले कि हमने ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। उन्होंने खाते में रुपये नहीं आए हैं तो वे सामान लेकर भाग गए। दोनों की पहचान जुनैद, सरफराज निवासी शमशाद रोड सफी वाली मस्जिद पिलखुआ के रूप में हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।