News
दुकान पर सामान लेने जा रहे बालक पर पालतू डाग का हमला,चेहरे को बुरी तरह से किया गया जख्मी, दिल्ली किया गया रैफर
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/img-20240321-wa00898032081972212501571-768x1024.webp?resize=768%2C1024&ssl=1)
- पुलिस ने डाग पालने वाले दंपति के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज
हापुड़।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव बछलौता में दुकान से सामान लेने जा रहे दस वर्षीय एक बालक पर पालतू डाग ने हमला कर दिया। पालतू डाग ने बालक के चेहरे को बुरी तरह से जख्मी किया है। जब बालक के परिजन ने डाग पालने वाले दंपति से इस संबंध में शिकायत की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद परिजन बालक को लेकर अस्पताल पहुंचे और गंभीर हालत में चिकित्सकों ने बच्चे को दिल्ली के लिए रैफर कर दिया है। पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार गांव बछलौता निवासी मोनी ने बताया कि पांच दिन पहले उनका दस वर्षीय पुत्र रियांश गांव में ही स्थित दुकान से सामान लेने जा रहा था। रास्ते में गांव निवासी बिजेंद्र के पालतू डाग ने उसके पुत्र पर हमला कर दिया। आसपास के लोगों ने उसके पुत्र को बचाया। हमले में उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत डाग के मालिक से की। इस पर उसने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर बिजेंद्र और उसकी पत्नी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/screenshot_2024-03-15-12-32-06-51_7352322957d4404136654ef4adb645047E28081074625907892233-300x173.webp?resize=300%2C173&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/screenshot_2024-03-15-12-32-35-20_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E27583533818702538580-479x1024.webp?resize=479%2C1024&ssl=1)
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/03/screenshot_2024-03-15-12-32-31-42_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a47E24994965613797053587-300x151.webp?resize=300%2C151&ssl=1)