दुकान के सामनें चैकिंग करनें से मना किया,तो ट्रैफिक पुलिस ने दर्ज करवाई दुकानदार के विरुद्ध एफआईआर


हापुड़, ।
कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक दुकानदार और पुलिसकर्मी की कहासुनी हो गई। बस इतनी सी बात पर पुलिसकर्मी ने दुकानदार के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करा दिया है।
दर्ज कराए गए मुकदमें में यातायात पुलिसकर्मी दलवीर सिंह ने बताया है कि वह उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मेरठ रोड रघुवीर गंज गेट के सामने दो पहिया वाहन चलाने वाले नाबालिक बच्चों की चेकिंग कर रहा था। उसकी ड्यूटी यातायात मोबाईल पर लगी हुई थी। उसी समय सामने हैयर सैलून की दुकान से एक व्यक्ति निकल कर आया और अपनी दुकान के सामने चेकिंग करने के लिये मना करने लगा। हम वही चेकिंग करते रहे तो वह व्यक्ति फिर से वहां आया और गाली गलौच करने लगा । जब इसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम नूर मोहमद पुत्र शौकत अली निवासी रफीक नगर बुलंदशहर रोड हापुड़ बताया । पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया कि इस व्यक्ति ने पुलिस से बदतमीजी कर सरकारी कार्य में बाधा डाली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि अगर दुकानदार ने अनुचित व्यवहार किया है तो उसकी जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version