हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना )।
दी जीमखाना क्लब हापुड़ द्वारा सावन माह में महिलाओं के लिए एक तीज उत्सव का आयोजन क्लब परिसर में अति हर्षोल्लास के साथ किया।
जिसमें क्लब की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के गेम्स,एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। अंजलि मित्तल, शिखा बंसल, कृतिका मित्तल, रचना जिंदल,नेहा बंसल,कविता गोयल,डिंपी गाबा,आकांक्षा अग्रवाल, प्रियंका, सुमानी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रधान पुनीत मित्तल ने बताया की क्लब द्वारा समय समय पर पारिवारिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें सभी सदस्य सपरिवार सहभागिता करते हैं।
9 Comments