दिव्यांगजनों की समस्याओं को लखनऊ में उठायेगें -भगीरथ , दिव्यांगजन बोर्ड के सदस्य भागीरथ शर्मा का दिव्यांगजनो ने किया फूल मालाओं से स्वागत

दिव्यांगजनो ने बैठक में उठाई कई तरह की समस्याएं, बोर्ड के सदस्य ने सभी मुद्दों को लखनऊ बोर्ड की मीटिंग में उठाने का दिया आश्वासन.

हापुड़। रविवार को नगरपालिका परिषद में “दिव्यांगजन कल्याण सेवा समिति” की एक बैठक हुई। जहां शहर के दिव्यांगजन बैठक में एकत्रित हुए। इस दौरान दिव्यांगजन बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य भागीरथ शर्मा का दिव्यांगजनो द्वारा फूल मालाओं से स्वागत भी किया गया। बैठक में दिव्यांगजनो द्वारा रोजगार, आय प्रमाण पत्र रद्द हो, सरकारी कर्मचारियों द्वारा अपमानित बंद हो, प्रत्येक जिले में दिव्यांगजन स्कूल बनाए जाएं तथा जो बने हुए हैं उन्हें ठीक कराए जाए, दिव्यांग विद्यालय का निर्माण एवं विस्तार, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग राशन कार्ड (अंत्योदय कार्ड), दिव्यांग व उसके बच्चो सहित मुक्त शिक्षा, मुक्त आवास योजना, दिव्यांग बैंकलॉन्ग भर्ती, दिव्यांग 4% से बढ़ाकर ज्यादा किया जाएं तथा साथ ही प्रत्येक दिव्यांगता कैटेगरी का पूर्णतया ध्यान रखा जाएं, हर विभाग में दिव्यांग भर्ती आरक्षण लागू हो, हर विभाग में अनावश्यक दस्तावेज रद्द हो, हर विभाग/काम में UDI कार्ड को सामान्य माना जाएं और दिव्यांग उपकरण समय समय पर प्रदान किए जाएं आदि कई तरह के मुद्दे उठाए गए। बोर्ड के नवनिर्वाचित सदस्य भागीरथ शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिलाते हुए कहा हैं कि बैठक में आप लोगों द्वारा जो जो मुद्दे उठाए गए हैं वे उन सभी मुद्दों को लखनऊ बोर्ड की बैठक में उठाएंगे। इतना ही नहीं उन सभी मुद्दों को पूरा कराने में वे अपनी अहम भूमिका भी अदा करेंगे।
इस दौरान राजीव अग्रवाल, अमजद खान, मुनेंद्र कुमार, राकेश वर्मा, राहुल कुमार, कपिल शर्मा, शादाब खान, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, नीरज कुमार, रविंद्र, चौधरी थानसिंह, कंचन रानी, मीनू, प्रिया, वकील सैफी आदि लोग मौजूद रहें.!!

Exit mobile version