दिल्ली से भटक हापुड़ पहुंची बेसुध महिला को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा,परिजनों ने हापुड़ पुलिस को बोला-थैक्यू
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
दिल्ली से अपने घर आनंद विहार जाते समय भटक कर हापुड़ पहुंची एक बेसुध व मंदबुद्धि महिला को हापुड़ पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा,तो परिजनों ने हापुड़ पुलिस को थैक्यू बोलते हुए आभार जताया।
जानकारी के अनुसार थाना हाफिजपुर पुलिस ने क्षेत्र में बेसुध भटक रही एक महिला को बरामद किया। उसके पैरों में छालें देख उसका इलाज करवाकर खाना खिलवाया और पूछताछ की।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पूछताछ में महिला ने अपनें आपकों दिल्ली का बताया और परिजनों के बारें में जानकारी लगते ही उन्हें पुलिस ने हापुड़ बुलवाया ।
महिला परिजनों ने बताया कि बुद्धवार सुबह अपने घर ओलंबी कला थाना सेक्टर 05 उत्तरी दिल्ली से आनंद विहार के लिए गई थी, लेकिन पता चला कि वह आनन्द विहार नहीं पहुंची, हम लोग इनको सुबह से ही ढूंढ रहे थे लेकिन कहीं पता नहीं चला। हम लोग बहुत परेशान थे, तभी थाना हाफिजपुर पुलिस द्वारा इनके बारे में हमें सूचना दी गई यह सुनकर हमें बहुत खुशी हुई। महिला से मिलकर परिजनों ने हापुड पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की ।
6 Comments