News
दिल्ली से चोरी की गयी ई-रिक्शा हापुड़ से बरा मद ,वाहन चोर गिरफ्तार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड़ पुलिस ने दिल्ली से चोरी एक मयूरी को हापुड़ में चैकिंग के दौरान बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार किया हैं।
थाना प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान थाना माडल टाउन दिल्ली क्षेत्र से चोरी की ई-रिक्शा (मयूरी) को बरामद कर एक चोर कपिल पुत्र नाहर सिह निवासी भूभडिया झुग्गी रोडवेज बस अड्डा के सामने मेरठ रोड,हापुड़ को गिरफ्तार किया हैं।
9 Comments