News
दिल्ली ,गाजियाबाद जाना हैं,तो संभल कर जाएं, फंस सकते हैं भंयकर जाम में
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद हापुड़ के लोगों को यदि किसी काम से गाजियाबाद, नोएडा या दिल्ली जाना हैं,तो संभल कर जाएं,क्योकिं डासना में ट्रक खराब होनें की वजह से पांच किमी लम्बा जाम लगा हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह
ही गाजियाबाद के डासना हाईवें पर एक बड़ा ट्रक का टायर फटने से वह एक तरफ को झुक गया हैं,जिस कारण भंयकर लंबा जाम लगा हुआ हैं।
6 Comments