दिल्ली के तीन व्यापारियों पर जमीन के नाम पर एक करोड़ की ठगी का आरोप , एफआईआर दर्ज
दिल्ली के तीन व्यापारियों पर जमीन के नाम पर एक करोड़ की ठगी का आरोप , एफआईआर दर्ज
हापुड़।
थाना धौलाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने दिल्ली के तीन व्यापारियों पर जमीन खरीदने के नाम पर एक करोड़ रूपयें की ठगी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।
धौलाना के गांव शेखपुर खिचड़ा के निवासी नौशाद अली ने बताया कि दिल्ली की एक एक्सपोर्ट कंपनी के पास शेखपुर खिचड़ा में लगभग आठ बीघा जमीन है। उन्होंने कहा कि कंपनी के डायरेक्टर शोएब अहमद कुरैशी, अरीशा अहमद कुरैशी और तारीख हुसैन से यह जमीन खरीदने का सौदा हुआ था। इस सौदे की कुल कीमत ढ़ाई करोड़ रुपए तय हुई थी। नौशाद अली ने मई 2023 में पहले 50 लाख रुपए चेक के माध्यम से, फिर 50 लाख रुपए नगद और ऑनलाइन भुगतान किए थे।
नौशाद अली के बताया कि आरोपियों ने छह महीने के भीतर जमीन को बैंक से बंधन मुक्त कर बैनामा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन इस वादे के बावजूद न तो बैनामा हुआ और न ही अब तक रुपए वापस किए गए हैं। इस पर नौशाद अली ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
धौलाना थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।