fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

दिनेश विद्यापीठ प्रधानाचार्या को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सर रस्किन बॉन्ड विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पीएचडी उपाधि प्रदान की,लोगों ने दी शुभकामनाएं

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

हापुड़ के धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ की प्रधानाचार्या श्रीमती आकांक्षा त्यागी जी को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा सर रस्किन बांड (बाल साहित्य )विषय पर शोध कार्य करने पर पीएचडी (डॉक्टरेट) की उपाधि प्रदान की गई। प्रोफेसर रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में उन्होंने सर रस्किन बॉन्ड (बाल साहित्य) विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया।

उन्होंने इसका सारा श्रेय अपने गाइड प्रोफेसर रविंद्र कुमार को दिया । इससे पूर्व उन्होंने चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से ही 2006 में एमफिल गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया व कुछ दिन एमफिल करने वाले छात्रों को भी पढ़ाया। इसके पश्चात उन्होंने मेरठ पब्लिक स्कूल गर्ल्स विंग्स में भी पढ़ाया। 2016 में अपने पैतृक गांव धनौरा ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को सीबीएसई शिक्षा प्रदान करने हेतु विद्यालय खोलकर इस क्षेत्र में बच्चों शिक्षा के लिए काफी प्रशंसनीय कार्य किया, जिसके लिए उन्हें 8 मार्च 2022 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर जिला अधिकारी अनुज सिंह द्वारा सन्मान चिन्ह प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें 2017 में कांस्टीट्यूशनल क्लब दिल्ली में सत्या अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। एक उभरती हुई महिला के रूप में उन्हें 30 जून को महिला सशक्तिकरण में मिशन शक्ति द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

8 Comments

  1. Pingback: 코인커뮤니티
  2. Pingback: Get the facts
  3. Pingback: bonanza178
  4. Pingback: ai nude
  5. Pingback: Magna-Tiles
  6. Pingback: join Herbalife
  7. Pingback: chat rooms

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page