दिनेश विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
हापुड़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई ने वर्ष 2022 का कक्षा 10 व 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें धनोरा स्थित दिनेश विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम द्वारा विद्यालय का नाम रोशन किया।
कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक आदित्य अग्रवाल 95.2%, शिवांक त्यागी 92%, वृंदा गर्ग 85.2 %, अनुष्का शर्मा 82% प्राप्त किए। वहीं दूसरी तरफ कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम में सर्वाधिक अंक कनिका 86.2% शिवांगी 82.4, अर्पण 80.2 %, कोमल 78.2% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ० आकांक्षा त्यागी जी ने बच्चों व उनके अभिभावक बंधुओं को शुभकामनाएं देते हुए सभी बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
आदित्य अग्रवाल की सर्वाधिक स्कोरिंग
Chemistry 97
Maths 96
Physics 95
English 94
Shivank Tyagi
Physics 95
Chemistry 95
Maths 81
11 Comments